वर्तमान युग डिजिटल युग है जिसमे कंप्यूटर व कंप्यूटर एप्लीकेशन ( Computer Application ) हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है | कंप्यूटर एप्लीकेशन किसी न किसी तरह से हमारे जीवन में जुड़ा ही है और किसी न किसी तरीके से हमारे जीवन को आसान बनाने का कार्य करते है |
चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या व्यापर हो, स्वास्थ्य हो या मनोरंजन हो, सरकारी कार्यालय हो या निजी कार्यालय हो – हर जगह कंप्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है | हर विशेष कार्य के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेर बनाये गये है जो कार्य को आसान, सटीक व तेज कार्य करने में मदद करते है |
कंप्यूटर एप्लीकेशन ( Computer Application ) के बिना आधुनिक जीवन कि कल्पना अधुरी सी लगती है | चाहे वो मोबाइल एप्लीकेशन हो या बैंकिंग ट्रांजेक्शन , सोशल मीडिया हो या ऑफिस प्रेजेंटेशन, ऑनलाइन क्लास हो या वर्चुअल मीटिंग्स, हर काम को कंप्यूटर एप्लीकेशन ने सरल बना दिया है | इन्ही कारणों से कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application) को आधुनिक तकनीक की रीढ़ कि हड्डी कहा जाता है |
कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है | What Is Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application ) के बारे में ज्यादा बात करने से पहले जानते है कंप्यूटर एप्लीकेशन होती क्या है | कंप्यूटर एप्लीकेशन दो शब्दों के मेल से बना है कंप्यूटर व एप्लीकेशन |
कंप्यूटर : एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो डाटा को प्रोसेस करती है |
एप्लीकेशन : एक सॉफ्टवेर या प्रोग्राम जो किसी खास काम के लिए बनाया जाता है |
इस तरह से दोनों शब्दों को जोड़े तो इसका अर्थ होता है ” ऐसा सॉफ्टवेर प्रोग्राम जो कंप्यूटर के माध्यम से किसी विशेष कार्य के लिए बनाया गया होता है और उस कार्य को करने में मदद करता है | “
जैसे कंप्यूटर में MS Word, power point व Chrome जैसी कंप्यूटर एप्लीकेशन ( Computer Application ) होती है जो अलग अलग कार्य के लिए बनाई गयी है और सारे एप्लीकेशन अपने कार्य करने में निपुण होती है | MS WORD लिखने के काम के लिए बनाया गया है जबकि PowerPoint प्रेजेंटेशन के लिए बनाया गया है और Chrome इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए |
अतः इस प्रकार कंप्यूटर एप्लीकेशन का अर्थ हुआ – कंप्यूटर पर चलने वाला एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर जो हमारे कार्य को आसान और तेज़ बनाता है |
उदाहरण के लिए :
MS Word – डॉक्यूमेंट लिखने के लिए
Google Chrome – इन्टरनेट ब्राउज़िंग के लिए
whatsapp – चैट व इन्टरनेट कालिंग के लिए
Google Photos – फोटोज के लिए |
कंप्यूटर एप्लीकेशन का इतिहास | History of Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application) का इतिहास कंप्यूटर के इतिहास के साथ जुडा हुआ है | शुरुआती दौर में कंप्यूटर केवल जटिल कैलकुलेशन के लिए बनाये गये थे | इसमें किसी भी तरह का एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर मौजूद नही था परन्तु जैसे जैसे कंप्यूटर का विकास हुआ नये नये एप्लीकेशन सॉफ्टवेर बनाये गये जो विशेष कार्य के लिए विशेष रूप से विकसित किये गये | कंप्यूटर एप्लीकेशन के इतिहास को समझने के लिए इसे निम्नलिखित चरणों में बांटा जा सकता है |
1990 से पहले का दौर : शुरुआती समय में कंप्यूटर मुख्य रूप से वैज्ञानिक व सैन्य अनुसन्धान के लिए ही उपयोग किये जाते थे | 1970 – 80 के दशक में कंप्यूटर उद्योग में तेज़ी आई और Word Processing, Spreadsheet और Database जैसे एप्लीकेशन विकसित हुए |
1990-2000 के बाद का दौर : ग्राफिकल व इन्टरनेट एप्लीकेशन
1990 के दशक में ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस ( GUI ) का विकास हुआ | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जिसमे Word, EXCEL, powerPoint ने ऑफिस के काम को आसान बना दिया इसी समय में इन्टरनेट का विकास हुआ और इसी समय वेब ब्राउज़र जैसे Internet Explorer भी काफी लोकप्रिय हुए |
2000- 2010 : मोबाइल व वेब एप्लीकेशन
इस दौर स्मार्टफ़ोन व हाई स्पीड इन्टरनेट ने कंप्यूटर एप्लीकेशन को मोबाइल प्लेटफार्म पर ले आया | अब जो एप्लीकेशन सिर्फ कंप्यूटर में ही इस्तेमाल होती थी, अब वो मोबाइल में इस्तेमाल होने जाने लगी | Google Apps, Skype, Yahoo Messenger जैसी एप्लीकेशन ने संचार और प्रोडक्टिविटी को नई दिशा प्रदान किया |
2010 के बाद का दौर : आधुनिक दौर
आज के दौर में आधुनिक स्मार्ट एप्लीकेशन का विकास हो चूका है जिसने आधुनिक जीवन को आसान व डिजिटल बना दिया है | कंप्यूटर एप्लीकेशन से लेकर मोबाइल एप्लीकेशन तक हम किसी न किसी तरह इनसे जुड़े हुए है | क्लाउड कंप्यूटिंग, Artificial Intelligence( AI ) ने डिजिटल क्षेत्र में क्रांति ला दी है |
आधुनिक समय में स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल ने एप्लीकेशन का प्रचलन बढ़ा दिया है | आज इन्टरनेट पर कई तरह के AI टूल्स आ गये है जो हमारे लिए एक असिस्टेंट कि तरह कार्य कर रहे है | सुबह के उठने से लेकर रात को सोने तक आज के दौर में हम कंप्यूटर एप्लीकेशन से घिरे है | फेसबुक, Whatsapp , chrome, netflix जैसी एप्लीकेशन हमारे रोजमर्रा कि जिन्दगी में इस्तेमाल हो रही है |
कंप्यूटर एप्लीकेशन के प्रकार | Type of Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन विभिन्न प्रकार के होते है | आज के समय में विशेष कार्य के लिए विशेष एप्लीकेशन उपलब्ध है | इन्हें हम इनके काम और उपयोग के आधार पर अलग अलग श्रेणियों में बाँट सकते है जो निम्नलिखित प्रकार से है :
- उत्पादकता एप्लीकेशन ( Productivity Application )
- व्यावसायिक एप्लीकेशन ( Business Application )
- शैक्षिक एप्लीकेशन ( Educational Application )
- मनोरंजन एप्लीकेशन ( Entertaiment Application )
- संचार एप्लीकेशन ( Communication Application)
- वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग एप्लीकेशन ( Scientific and Engineering application )

उत्पादकता एप्लीकेशन ( Productivity Application )
यह ऐसे डिजिटल टूल या सॉफ्टवेर होते है जो किसी व्यक्ति या समूहों के कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए बनाये गये होते है | इन एप्लीकेशन का उपयोग ऑफिस वर्क, डॉक्यूमेंट बनाने, डाटा को स्टोर करने, प्रेजेंटेशन बनाने जैसे कार्यों को करने और इन कार्यों में लगने वाले समय को बचाने के लिए किया जाता है |
उदाहरण : MS Word, MS Excel, Google Docs, Google Workspace आदि |
व्यावसायिक एप्लीकेशन ( Business Application )
ये ऐसे टूल या सॉफ्टवेर होते है जिनका उपयोग व्यावसायिक कार्यों को आसान बनाने के लिए किया जाता है | अकाउंटिंग, डाटा मैनेजमेंट, इन्वेटरी कण्ट्रोल और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में इनका प्रयोग होता है | इन से कंपनियो का समय बचता है और काम में सटीकता आती है |
उदाहरण : Tally, SAP, QuickBooks, MS Excel इत्यादि |
शैक्षिक एप्लीकेशन ( Educational Application )
शैक्षिक एप्लीकेशन ऐसे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर होते है जिनका उपयोग शिक्षा को सरल, रोचक व प्रभावी बनाने के लिए किया जाता है | इन एप्लीकेशन की सहायता से विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज तक ही पढाई के लिए सिमित नही रहते | आधुनिक समय में इसने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है |
उदाहरण : Google Classroom, Byju’s Unacademy, Khan Academy, MS power Point आदि |
मनोरंजन एप्लीकेशन ( Entertaiment Application )
इन एप्लीकेशन का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है ये मनोरंजन गाने सुनना, विडियो देखना, गेम खेलना, फिल्म देखना इत्यादि | आज के समय में ऐसी एप्लीकेशन मोबाइल व कंप्यूटर में आ गयी है जिस से मनोरंजन आसान व प्रभावी हो गया है | अब मनोरंजन के लिए और जगह न जाकर मोबाइल, कंप्यूटर से सभी मनोरंजन के साधन मिल जाते है |
उदाहरण : YouTube, Netfilx, Spotify, BGMI आदि |
संचार एप्लीकेशन ( Communication Application)
संचार एप्लीकेशन वे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर है जिनका उपयोग संचार ( communication ) अर्थात जानकारी ( Information ), सन्देश ( message ), फाइल ( file ) या आवाज ( voice ) को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक पहुचाने में किया जाता है | ये एप्लीकेशन नेटवर्क या इन्टरनेट कि सहायता से चलते है दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों से जोड़ने का काम करते है |
उदहारण : Whatsapp, Skype, Google Meet, Telegram, Email इत्यादि |
वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग एप्लीकेशन (Scientific and Engineering application )
वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग एप्लीकेशन वे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर है जिनका इस्तेमाल वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं द्वारा शोध ( Research), प्रयोग ( experiment), गणना ( Calculation ), डाटा विश्लेष्ण ( Data Analysis) जैसे कार्यों के लिए किया जाता है | ये एप्लीकेशन वैज्ञानिकों की जटिल समस्याओं को हल करने, नई खोज करने व बड़े पैमानों पर डाटा का विश्लेष्ण करने में मदद करता है |
उदहारण : MATLAB, SPSS, AutoCAD, Simulation Software इत्यादि |
अन्य एप्लीकेशन :
डेटाबेस एप्लीकेशन : बड़े पैमाने पर डाटा को स्टोर करना, प्रबंधन करना | जैसे – Oracle, MySQL, SQL Server इत्यादि |
वेब- आधारित एप्लीकेशन : इन्टरनेट के माध्यम से सेवाएं प्रधान के लिए | जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि |
व्यक्तिगत एप्लीकेशन : रोजमर्रा के कार्य के लिए जैसे नोट्स बनाना, कैलेन्डर, फिटनेस को ट्रेक करना | जैसे – Evernote, Google Calender, MyFitnesspal इत्यादि |
कंप्यूटर एप्लीकेशन का उद्देश्य | Objectives of Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन के उद्देश्य निम्नलिखित प्रकार से है :
- कार्य को सरल और तेज़ बनाना : मैन्युअल काम को करके समय और श्रम की बचत करना कंप्यूटर एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य है |
- शुद्धता ( Accuracy ) बढाना : कंप्यूटर एप्लीकेशन का उद्देश्य जटिल गणनाओ और डाटा प्रोसेसिंग कि गलतियों को कम करना व ज्यादा सटीकता लाना है |
- डाटा स्टोरेज व प्रबंधन : डाटा को बड़ी मात्र में स्टोर करना एक चुनौती होती थी कंप्यूटर एप्लीकेशन से डाटा को स्टोर व इसका प्रबंधन करना आसान हो गया |
- संचार को प्रभावी बनाना : जानकरी को तुरंत पहुंचाना व ईमेल, विडियो कॉल व मेस्सगिंग द्वारा संचार को प्रभावी बनाना |
- शिक्षा का सहयोग : ऑनलाइन क्लास, ई- लर्निंग और डिजिटल कंटेंट के माध्यम से शिक्षा को आसान व रोचक बनाना भी कंप्यूटर एप्लीकेशन का लक्ष्य है |
- व्यापार और उद्योग को सशक्त बनाना : व्यापार और उद्योग में कंप्यूटर एप्लीकेशन ने क्रांति ला दी है | एकाउंटिंग, इन्वेंटरी और पेरोल जैसे कार्य कंप्यूटर से ही मैनेज हो जाते है |
- मनोरंजन प्रदान करना : मनोरंजन प्रदान करना कंप्यूटर एप्लीकेशन का एक अन्य उद्देश्य है | गेम्स, मूवीज , म्यूजिक और विडियो द्वारा मनोरंजन प्रदान करना |
- वैज्ञानिक और तकनीकी शोध में सहयोग करना भी कंप्यूटर एप्लीकेशन का उद्देश्य है | रिसर्च, डिजाईन, मॉडलिंग और सेमुलेशन के कार्यों को आसान बनाना |
कंप्यूटर एप्लीकेशन के महत्व | Importance of Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन का आधुनिक जीवन में अत्यधिक महत्व है क्यूंकि ये हमारे काम को तेज़, आसान औए स्टिक बनाते है | शिक्षा के क्षेत्र में यह छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल पुस्तकालय और इ-लर्निंग जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है, वहीँ व्यापर और उद्योग में लेखा-जोखा, प्रबंधन जैसे जरूरी काम को आसान बनाता है |
संचार के क्षेत्र मिटो क्सोम्पुटर एप्लीकेशन ने पूरी दुनिया को जोड़ दिया है | जिससे हम कोई भी जानकारी दुनिया के किसी भी कोने में साझा कर सकते है | जहाँ मनोरंजन में सोशल मीडिया पर आज हर व्यक्ति इन्टरनेट से एप्लीकेशन द्वारा आनंद ले रहा है वही उन्ही सोशल मीडिया से बहुत अच्छा कमा भी रहा है | YouTube, facebook पर आज लोग अपना भविष्य देख रहे है |
इस प्रकार कंप्यूटर एप्लीकेशन का महत्व हर क्षेत्र में है और इनके बिना आधुनिक की कल्पना भी करना मुश्किल है |
कंप्यूटर एप्लीकेशन का भविष्य | Future of Computer Application
कंप्यूटर एप्लीकेशन का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल और असीम संभावनाओं से भरा हुआ है । आज जिस गति से तकनीक विकसित हो रही है, उस से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में एप्लीकेशन हमारे जीवन का और भी अहम हिस्सा बन जाएंगे ।
आर्टऑफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी, ब्लॉकचैन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी उन्नत तकनीकें कंप्यूटर एप्लीकेशन को पहले से अधिक शक्तिशाली, सुरक्षित और उपयोगी बनाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, बैंकिंग, कृषि और संचार जैसे क्षेत्रों में इनके प्रयोग से कार्य करने के तरीके पूरी तरह से बदल जाएंगे ।
भविष्य में एप्लीकेशन केवल कम का आसान बनाने तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि वे निर्णय लेने, भविष्यवाणी करने और इंसान के सहयोगी की तरह कार्य करने लगेंगे । स्मार्ट सिटी, डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन शिक्षा,वर्क फ्रॉम होम और e गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में इनकी भूमिका और भी बढ़ेगी ।
इस तरह कहा जा सकता है कि कंप्यूटर एप्लीकेशन का भविष्य न केवल तकनीकी दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । यह आने वाली पीढ़ी को तेज, सुरक्षित, सुविधाजनक और स्मार्ट जीवन शैली प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे ।